देहरादून: शहर की दिव्यांग व्हीलचेयर खिलाड़ी होप टेरेसा डेविड ने महज 12 साल की उम्र में दुबई में हुई मैराथन में नया रिकॉर्ड कायम कर देश को गौरवान्वित किया है. मैराथन में सबसे यंग दिव्यांग खिलाड़ी होप टेरेसा डेविड ने 4 किलोमीटर की व्हील चेयर रेस को 35 मिनट में पूरा कर और गुरुग्राम में हुई 3 किलोमीटर की दो रेसों को 25 मिनट में पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है.
उनकी माता ने देहरादून प्रेस क्लब में पीसी करके मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार से अपील की कि ऐसी होनहार दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सरकार मदद करें और इन पर ध्यान दें. ये देश का भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं, लेकिन सरकार इन पर ध्यान नहीं देती.
आपको बता दें कि इस मैराथन में लंदन, न्यूयार्क, चीन, जापान सहित तमाम देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें देहरादून की बेटी ने रिकॉर्ड कायम किया.