देहरादून: पहली बार राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, गोल्ड जीतने वाले इस राज्य में करेंगे UK का प्रतिनिधित्व

Advertisement

देहरादून: शहर के परेड ग्राउंड हॉल में रविवार को एक दिवसीय प्रथम उत्तराखंड राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जितने वाले 7 स्वर्ण पदक खिलाड़ी आगामी रांची, झारखंड में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

एकेडमी कोच शिवानी गुप्ता और विपिन डोगरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की ओर से किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की टीम के चयनित 19 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया. इस प्रतियोगिता में श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद देहरादून ने सर्वाधिक पदक अर्जित किए.

इन पदकों में 7 स्वर्ण, 7 रजत और 13 कांस्य पदक सम्मिलित हैं. समस्त स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी रांची, झारखंड में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के बॉक्सिंग अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह मल, महासचिव सत्येंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मुक्तिपदा शतपथ्य, देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, आई टी विभाग प्रभारी प्रिंसी रावत, एकेडमी संचालक एवं समाजसेवी विपिन डोगरा, समाजसेवी प्रदीप कोहली, समाजसेवी सीमा रानी एवं गणमान्य लोगों ने बधाई दी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकेदारनाथ धाम: रजिस्ट्रेशन पर दोबारा लगी रोक, जानें कब तक करना होगा श्रद्धालुओं को इंतजार
Next articleहेमकुंड साहिब: 20 मई से खुल रहे कपाट, रास्तों से बर्फ हटाने में जुटी भारतीय सेना, देखें VIDEO