ऋषिकेश: भोपाल में आयोजित एक नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी अपनी पहचान बनाने जा रही है. दरअसल भोपाल में छह से नौ जून तक अंडर-19 राष्ट्रीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. वीरभद्र ऋषिकेश की कक्षा 12 में अध्ययनरत कु. अल्का उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. अल्का उत्तराखंड विद्यालयी बॉक्सिंग टीम में जनपद देहरादून से चयनित एकमात्र बॉक्सर है.
अल्का को बॉक्सिंग खेल से जोड़कर बॉक्सिंग की बारीकियों से रूबरू कराने वाले उसके शिक्षक/प्रशिक्षक पंकज सती (व्यायाम शिक्षक रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश) ने इस बिषय में अवगत कराते हुए बताया कि राज्य स्तरीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर अल्का को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है.
पिछले साल ही विद्यालय में स्थानांतरित होकर आए ब्यायाम शिक्षक पंकज सती द्वारा ही रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश में बॉक्सिंग खेल की शुरुआत की गई. इस बारे में उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग जैसे खेल से न सिर्फ खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि साथ ही साथ छात्राओं में आत्मविश्वास जागृत कर सेल्फ डिफेंस के लिए भी तैयार करने में सहायता मिलेगी.
रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. से और भी कई खिलाडियों द्वारा विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर कई मैडल प्राप्त किये हैं. पंकज सती द्वारा अवगत कराया गया है कि विद्यालय में अध्ययनरत एक और छात्र समीर दो दिन बाद ग्वालियर में आयोजित होने वाली अंडर-19 राष्ट्रीय विद्यालयी हाॅकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जाने वाले हैं.
अल्का को मिली ढ़ेरों शुभकामनाएं
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह द्वारा कु. अल्का और पंकज सती को विशेष बधाई देते हुए कहा कि बाॅक्सिंग खेल के साथ-साथ अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त होनहार छात्रा अल्का सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी. उन्होने छात्रा को खेल एवं पढाई के क्षेत्र में यथावश्यक पूरी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
ऋषिकेश की बेटी के बाॅक्सिंग की दुनियां में पर्दापण पर महिला आयोग की सम्मानित अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने भी अत्यंत हर्ष ब्यक्त करते हुए अल्का और पंकज सती को बधाई व शुभकामनांऐ दी है उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उन्हें सम्मानित करने का आश्वासन दिया है.