2023 में पूरा होगा सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेडियम का निर्माण कार्य, अब बच्चों की खेल प्रतिभाओं को मिलेंगी नई उड़ान

Advertisement

खटीमा-उधम सिंह नगर: राज्य को जल्द ही एक नए स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है. सीमांत खटीमा के चकरपुर वन चेतना मैदान में बन रहे स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस नए स्टेडियम के बनने के बाद सीमांत क्षेत्र के बच्चों को अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा मौका मिलेगा.

इस स्टेडियम का निर्माण लगभग 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसकी शुरुआत जुलाई 2021 से कर दी गई है. संस्था पेयजल निर्माण निगम के अधिकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बन रहे चकरपुर स्टेडियम के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.

करोड़ों की लागत से तैयार हो रहा स्टेडियन

निर्माणाधीन स्टेडियम के निर्माण की वर्तमान प्रगति पर पेयजल निर्माण निगम के जेई विकास शर्मा ने मीडिया को बताया कि चकरपुर वन चेतना मैदान में जुलाई 2021 से शुरू हुए चकरपुर स्टेडियम का निर्माण कार्य 14 करोड़ की लागत से पेयजल निर्माण निगम की ओर से किया जा रहा है. कार्य को गुणवत्ता युक्त निश्चित अवधि तक पूरा किया जाए इसके लिए संस्था के द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

स्टेडियम का निर्माण अक्टूबर 2023 तक लगभग 15 महीने की निर्माण अवधि के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इसकी मदद से सीमांत क्षेत्र के बच्चे स्टेडियम निर्माण के बाद अपनी खेल प्रतिभाओं को स्टेडियम के माध्यम से निखार सकेंगे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleभाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बनाया गया फर्जी ट्वीटर अकाउंट, BJP को बदनाम करने की साजिश
Next articleगुजरात के पुल टूटने वाली घटना से उत्तराखंड सरकार ने लिया सबक, जानें किन-किन पुलों की होगी मरम्मत