गुजरात के पुल टूटने वाली घटना से उत्तराखंड सरकार ने लिया सबक, जानें किन-किन पुलों की होगी मरम्मत

Advertisement

उत्तराखंड: गुजरात के मोरबी में हुई पुल टूटने वाली दर्दनाक घटना के बाद अब उत्तराखंड की सरकार सतर्क हो गई है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए धामी सरकार ने प्रदेश में पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को बदलने और उनके स्थान पर अधिक क्षमता वाले पुलों को बनाने का फैसला किया है.

प्रदेश में इस कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 436 पुराने पुल चुने गए हैं जो जर्जर हालत में हैं. इनमें से कई पुल राज्य के पर्वतीय इलाकों में स्थित हैं. इनमें स्टेट हाईवे पर सबसे अधिक 207 पुल शामिल हैं.

राज्य मार्गों और पर्वतीय क्षेत्रों पर बने ये पुल बहुत ही पुराने और जर्जर हालत में हैं. इसकी वजह से वहां आने-जाने वालों को अपने वाहन बहुत ही सावधानी के साथ धीरे-धीरे ले जाना पड़ता है. ये पुल उनका वजन सहने योग्य नहीं बचे हुए हैं. इन पुलों को बी श्रेणी पर चिन्हित कर के प्रमुख सचिव आरको सुंधाशु ने निर्देश दिए थे. उनके निर्देशानुसार इन पुलों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.

बदले जाने वाले पुलों की लिस्ट

पुलों के मार्ग संख्या
राज्य मार्ग 207
मुख्य जिला मार्ग 65
ग्रामीण मार्ग 104
अन्य जिला मार्ग 60
टोटल 436

Previous article2023 में पूरा होगा सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेडियम का निर्माण कार्य, अब बच्चों की खेल प्रतिभाओं को मिलेंगी नई उड़ान
Next articleVIDEO: देवभूमि में लगातार बढ़ रहे धर्म परिवर्तन के मामले, महिला की संपत्ति हड़पने की साजिश