उत्तराखंड: गुजरात के मोरबी में हुई पुल टूटने वाली दर्दनाक घटना के बाद अब उत्तराखंड की सरकार सतर्क हो गई है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए धामी सरकार ने प्रदेश में पुराने और जर्जर हो चुके पुलों को बदलने और उनके स्थान पर अधिक क्षमता वाले पुलों को बनाने का फैसला किया है.
प्रदेश में इस कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 436 पुराने पुल चुने गए हैं जो जर्जर हालत में हैं. इनमें से कई पुल राज्य के पर्वतीय इलाकों में स्थित हैं. इनमें स्टेट हाईवे पर सबसे अधिक 207 पुल शामिल हैं.
राज्य मार्गों और पर्वतीय क्षेत्रों पर बने ये पुल बहुत ही पुराने और जर्जर हालत में हैं. इसकी वजह से वहां आने-जाने वालों को अपने वाहन बहुत ही सावधानी के साथ धीरे-धीरे ले जाना पड़ता है. ये पुल उनका वजन सहने योग्य नहीं बचे हुए हैं. इन पुलों को बी श्रेणी पर चिन्हित कर के प्रमुख सचिव आरको सुंधाशु ने निर्देश दिए थे. उनके निर्देशानुसार इन पुलों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.
बदले जाने वाले पुलों की लिस्ट
पुलों के मार्ग संख्या
राज्य मार्ग 207
मुख्य जिला मार्ग 65
ग्रामीण मार्ग 104
अन्य जिला मार्ग 60
टोटल 436