ऋषिकेश में पहले दिन आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में प्रवीण दिल्ली ने जीता पहला स्थान

Advertisement

ऋषिकेश: आज ऋषिकेश के नगर निगम मैदान में एक रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 21 कुश्तियाँ हुईं। इस प्रतियोगिता में देशभर के मशहूर पहलवानों ने हिस्सा लिया और दर्शकों को एक अद्भुत खेल का अनुभव कराया।  

सबसे बड़ी और मुख्य कुश्ती प्रवीण दिल्ली और चकित नज़ीबाबाद के बीच हुई, जिसमें प्रवीण दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्रवीण को इस जीत के लिए 6,100 रुपये का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर प्रिंस बिजनौर रहे, जिन्होंने 2,600 रुपये जीते। तीसरे स्थान पर बिल्ला गुज्जर (सहारनपुर) और प्रताप (हरियाणा) रहे, जिनके बीच कुश्ती बराबर रही और दोनों को 2,100 रुपये का इनाम मिला।  

इस प्रतियोगिता में ऋषिकेश के राम चरण अखाड़े के कई पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सुनील पहलवान, नितेश पहलवान और समीर पहलवान ने अपनी कुश्तियों में जीत दर्ज की और दर्शकों का मनोरंजन किया।  

प्रतियोगिता के रेफरी राम प्रसाद भारद्वाज और सहायक रेफरी चरण पहलवान रहे। प्रबंधन में जय प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज और नागेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

इस आयोजन ने न केवल खेल प्रेमियों को आकर्षित किया, बल्कि युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का भी काम किया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

Previous articleहृषिकेश बसंतोत्सव 2025: प्रीतम भरतवाण के गीत और जागरों पर झूमे श्रोता
Next articleयात्रा शुरू होने के एक माह तक नहीं होंगे VIP दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए होगा 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण