ऋषिकेश: आज एक बार से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में एक किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई. जिसको जल पुलिस लगातार ढूंढने की कोशिश कर रही है. वहीं किशोर की माँ का रो रोकर बुरा हाल है. यह घटना शाम 7 बजकर 30 मिनट की है.
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट का नाव घाटा लगातार हादसों का केंद्र बनता जा रहा है. जहाँ आए दिन किसी न किसी की डूबने से मौत हो रही है. बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन, गंगा सभा और पुलिस इसे रोकने के लिए अब तक कोई ठोस क़दम नहीं उठा पाया है. अगर नावघाट में न आने को लेकर चेतावनी बोर्ड लगा दिया जाता तो शायद कई जानें बचायी जा सकती थी.
बता दें कि किशोर और उसका परिवार दिल्ली के रहने वाले हैं जो ऋषिकेश में घूमने के लिए आयी थे. गंगा आरती बाद नहाने के दौरान युवक अचानक ही ग़ायब हो गया, जिसके बाद काफ़ी तलाश करने के बाद भी युवक नहीं मिल पाया है.
बता दें ये नावघाट में प्रशासन द्वारा कई सारे गड्ढे बना दिए गए हैं. जो इन मौतों का कारण बन रहे हैं. इसलिये या तो इन गड्ढों को भरा जाए या फिर यहाँ नहाने पर प्रतिबंध लगाया जाए.