बागेश्वर: उत्तराखंड सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में कुमाऊं क्षेत्र में भी पर्यटन नगरी कौसानी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नई बुलंदियों कर पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत पहली बार जिला प्रशासन बागेश्वर के कौसानी में 19 और 20 नवंबर को कौसानी महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है.
बागेश्वर में पहली बार होने जा रहा कौसानी महोत्सव का आयोजन
इस महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि कौसानी विश्व विख्यात पर्यटन नगरी होने के साथ ही महात्मा गांधी का अनासक्ति आश्रम भी है. इसके साथ-साथ यह साहित्य कार सुमित्रानंदन पंत की जन्म भूमि भी है.
उन्होंने बताया कि कौसानी के प्राकृतिक आकर्षण के केंद्रों को और अधिक विकसित करने के साथ ही पर्यटकों को कौसानी के प्रति एक प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए कौसानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
जानें क्या होगा महोत्सव में खास
इस महोत्सव में कई प्रसिद्ध स्टार कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा गरूड़ विकास खंड के स्कूली बच्चों व स्थानीय लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से सारी तैयारियां की जा रही है.