खुशखबरी: CM धामी ने दी दून मेडिकल कॉलेज को नई सौगात, महिलाओं के लिए लॉन्च किया संगिनी एप

Advertisement

देहरादून: शहर और आस-पास के मरीजों को धामी सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थय मंत्री धन सिंह रावन दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, यहां उन्होंने नई ओटी, आईसीयू और इमरजेंसी बिल्डिंग का लोकार्पण किया. मेडिकल कॉलेज में इन सुविधाओं के आ जाने से शहर ही नहीं बल्कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले मरीजों को भी काफी मदद मिलेगी. इसके साथ ही सीएम ने महिलाओं के लिए आशा संगिनी नाम का एक एप भी लांच किया है.

नए ओटी भवन में मिलने वाली सुवाधाएं

ओपीडी भवन के उद्धाटन के मौके पर दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री ने बताया कि डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल की अगुवाई में ओटी, निक्कू, पीकू आदि यहां शिफ्ट कर दिए गए हैं. बाकी शिफ्टिंग की जा रही है. इसके अलावा पंजीकरण, बिलिंग व आयुष्मान योजना के काउंटर भी यहां शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां माड्यूलर आपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं. ये ओटी उच्च स्तरीय मानकों के अनुसार बनाए गए हैं. इनमें डिजिटल और हाईटेक उपकरण, बैक्टीरिया, वायरस से बचाव के लिए हेपा फिल्टर, आर्द्रता व तापमान नियंत्रित करने की व्यवस्था आदि शामिल है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एएनसी-पीएनसी वार्ड भी यहीं संचालित किए जाएंगे. केंद्रीयकृत आइसीयू, इमरजेंसी, ट्रामा, बर्न यूनिट नई बिल्डिंग में शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी.

इस दौरान बताया गया कि एनएचएम के माध्यम से प्रदेश में 12018 आशा तैनात हैं. इनसे मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण करने के अलावा स्वास्थ्य संबंधित डाटा भी तैयार किया जाता है.

आपकों बता दें कि दून मेडिलकल कॉलेज का में बिल्डिंग निर्माण का यह काम पिछले सात सालों से चल रहा है. उत्तराखंड के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में 200 बेडों का नया ओपीडी भवन तैयार किया गया है. यह भवन सभी आधुनिक उपकरणों से लैस है. वहीं पिछले दो सालों से कई बार इस बिल्डिंग की डेडलाइन भी बदली गई थी.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबागेश्वर: 19 नवंबर से होने जा रहा दो दिवसीय कौसानी महोत्सव, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर मिलेगा बढ़ावा
Next articleसंगीत जगत से गायब होता यह वाद्य यंत्र, ‘इंडियन हारमोनीका फोरम मीट’ में हो रहा लोगों से रूबरू, देखें Video