देवनगरी कोठी में होगा 10 दिवसीय भव्य सत चंडी देव उत्सव, बन रहा बाल हनुमान का भी मंदिर

Advertisement

पौड़ी: देवप्रयाग तीर्थ के समीप अलकनंदा नदी के निकट स्थापित कोठी गांव में 10 दिवसीय सत चंडी देव उत्सव होने जा रहा है. जो 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. यह धार्मिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन जनकल्याण की भावना से किया जा रहा है.

इस उत्सव में आसपास के सभी गांव की जनता को आमंत्रित किया जा रहा है. समारोह में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक रीति – रिवाज से पूजा संपन्न होगी. गांव के सभी मंदिरों तथा धार्मिक स्थानों को अभी से यथा योग्य स्वरूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

जिसके तहत ग्रामीण मिलकर गांव के मंदिरों की साफ-सफाई कर रहे हैं. गांव में भैरव देव, देवी चंद्रबदनी, देवी भुनेश्वरी तथा नागराजा के मंदिरों में नित्य पूजा भी शुरू हो गई है.

इसी के साथ गांव के प्राचीन नष्ट हो चुके हनुमान मंदिर का पुनः नव निर्माण भी हो रहा है. जहां बाल हनुमान की प्रतिमा लगाई जानी है. नवनिर्मित मंदिर का इसी अवधि में शुभारंभ किया जाएगा. जिसे छोटे हनुमान के नाम से जाना जाएगा.

इस देव उत्सव की पूजाओं को उत्तम स्वरूप प्रदान करने का दायित्व नक्षत्र वेधशाला के आचार्य पंडित भास्कर जोशी जी को सौंपा गया है. बता दें कि इस तरह की देवपूजा कई वर्षों बाद गांव में संपन्न होने जा रही है. जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं तक में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम धामी का दावा एक बार फिर उत्तराखंड में सरकार बनाएगी भाजपा
Next articleप्रदेश में अभी तक मतगणना केन्द्रों में पहुंचे 39343 सर्विस पोस्टल बैलेट