मुख्यमंत्री आवास पर होगी भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक

Advertisement

देहरादून: भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक आज मुख्यमंत्री आवास पर होनी हैंI इस बैठक में 29 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगीI जिसमें कैबिनेट मंत्री और भाजपा के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। धामी सरकार विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुट गई है। इस बात की सूचना संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी हैंI

आज शाम को मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में शाम आठ बजे भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक होगी। जिसमें पार्टी के मंत्रियों और विधायकों से विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों का जवाब देने के साथ फ्लोर मैनेजमेंट की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड में शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षाएं, आप नेता विजय पंवार ने छात्र – छात्राओं को दिया गुरू मंत्र
Next articleपैसे वापस न करने पर युवक को निर्वस्त्र कर कराया नागिन डांस, आरोपियों ने सीओ पर भी किया हमला