देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो बड़े अफसरों के तबादले उत्तराखंड शासन ने कर दिए हैं. एक तरफ देहरादून के तेजतर्रार जिलाधिकारी को बदल दिया गया है. वहीं देहरादून के कप्तान की जिम्मेदारी भी किसी और को दे दी गई है.
देहरादून जिलाधिकारी के पद से आर राजेश कुमार को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर आईएएस सोनिका को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
वहीं देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं उनकी जगह दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून जिले का नया एसएसपी बनाया गया है.
जानिए कौन है आईएएस सोनीका
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी सोनीका इससे पहले टिहरी DM समेत कई महत्वपूर्ण जगहों पर बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं. 2 साल कोविड महामारी के बाद शुरू हुए इस यात्रा सीजन में उन्होंने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी निभाई थी. वहीं कुछ ही दिनों पहले हुए तबादलों में उन्हें सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई थी और अब उन्हें देहरादून जिले की भी कमान सौंपी गई है.
वहीं देहरादून के नए कप्तान दिलीप सिंह कुंवर पुलिस मुख्यालय में तैनात थे. वहीं इससे पहले वह उधम सिंह नगर में एसएसपी थे.
आपको बता दें कि देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश अपने एक्शन से कम समय में ही जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे. वहीं उत्तराखंड शासन द्वारा इन दोनों बड़े अफसरों का तबादला क्यों किया गया है, उसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.