देहरादून: शहर में अब व्यापारियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अब पलटन बाजार के पास स्थित मच्छी मार्केट को शिफ्ट करने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए नया स्थान भी देखा जा रहा है. इसे शिफ्ट कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कई पूर्व मुख्यमंत्री पहले भी वादा कर चुके हैं.
मच्छी मार्केट को पलटन बाजार के पास से शिफ्ट करने की मांग कई सालों से उठ रही है. लेकिन, इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था. सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने भी यह मुद्दा उठ चुका है. इस बीच एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आश्वासन दिया है कि इस कार्ययोजना पर काम तेज कर दिया गया है. शहर में कई जगहें मच्छी बाजार के लिए देखी गई हैं.
आपको बता दें कि मच्छी बाजार के कारण पलटन बाजार क्षेत्र और आसपास के लोगों का वहां से आना-जाना दूभर हो गया है. मच्छी बाजार की दुर्गंध की वजह से लोग परेशान रहते हैं. व्यापारीगण भी पहले से इसकी शिफ्टिंग को लेकर मांग कर रहे हैं.