राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुचेंगे उत्तराखंड, सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त

Advertisement

देहरादून : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज और कल के दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुचेंगे I इस दौरे में वह आज देहरादून पहुंचेंगे और कल हरिद्वार का दौरा करेंगे I राष्ट्रपति कोविंद का शनिवार और रविवार को जिले का भ्रमण प्रस्तावित है। जिसके चलते राष्ट्रपति की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बलों को शुक्रवार को ब्रीफ किया गया। सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पहुंचने के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंग, चेकिंग करा ले तथा आसपास स्थित ऊंचे भवनों आदि की सघन चेकिंग कराने के साथ ही वहा आवश्यक पुलिस बल नियुक्त करना सुनिश्चित करें।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहादसा: गुब्बारे में गैस भर रहा था युवक, सिलेंडर फटने से धड़ से 100 मीटर दूर जाकर गिरा पैर
Next articleसमाजवादी पार्टी की विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव को नहीं मिला न्योता