देखिए: ऋषिकेश पुलिस ने करवाया शहर में अनाउंसमेंट, दोपहर बाद दुकानों के शटर भी हुए डाउन

Advertisement

ऋषिकेश: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने के आदेश कर दिए गए हैं। जहां एक और ऋषिकेश पुलिस द्वारा शहर में आनाउंसमेंट के जरिए लोगों को नियमों की जानकारी दी गई। वहीं शहरवासियों द्वारा दोपहर 2 बजे के बाद शटर गिरा दिए गए।

इस दौरान ऋषिकेश पुलिस द्वारा तीर्थ नगरी के मुख्य बाजारों में मुनादी करवाई। रेलवे रोड क्षेत्र रोड त्रिवेणी घाट रोड मुखर्जी मार्ग, देहरादून रोड, मायाकुंड और चंद्रेश्वर आदि जगहों में अनाउंसमेंट करा कर सभी दुकानों को 2 बजे तक बंद करने का फरमान सुनाया गया। साथ ही बताया गया कि 7 बजे के बाद से कोई भी सड़कों में ना निकले।

वहीं तीर्थ नगरी के लोगों ने भी नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानें दोपहर 2 बजे के बाद बंद कर दी। हालांकि दुकानदारों और व्यापारियों के चेहरे पर व्यापार ठप होने की चिंता के चलते निराशा दिखी।

त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ने कहा कि अगर दोपहर 2 बजे के बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी प्रतिष्ठान खुला पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं शाम 7 बजे के बाद घूमने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ा फैसला: उत्तराखंड में अब दोपहर 2 बजे तक बंद हो जाएंगी सभी दुकानें, शाम 7 बजे से कर्फ्यू
Next articleदेखें Video: गंगा किनारे स्थित एक कैफे जलकर हुआ राख, मालिक ने लगाया षड्यंत्र का आरोप