मित्र पुलिस: कुंभ में बेहतर प्रदर्शन से खुश हुए DGP, ऋषिकेश से दो पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

Advertisement

ऋषिकेश: कुंभ मेले के दौरान मित्र पुलिस की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा अपने मित्रता, सेवा और सुरक्षा वाले स्लोगन को बखूबी पूरा किया जा रहा है।

जिसके चलते उत्तराखंड महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कुंभ में लगे लगभग 20 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। जिसमे ऋषिकेश कुंभ थाना क्षेत्र से दो पुलिसकर्मी शामिल रहे। इन पुलिस कर्मियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

हरिद्वार में हुए शाही स्नान के दौरान डीजीपी अशोक कुमार द्वारा यह सम्मान दिया गया। जिसमें ऋषिकेश कुंभ थाना क्षेत्र के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक रावत और जल पुलिसकर्मी हरीश गुसाईं को पुरस्कृत किया गया।

डीजीपी से सम्मान प्राप्त करते वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक रावत

वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक रावत को अर्धकुम्भ 2016 में बिछुड़ी बुजुर्ग महिला को महाकुम्भ 2021 में अपने परिजनों से मिलाने के लिए सम्मानित किया गया।

वहीं कुंभ के चलते गंगा में स्नान के दौरान 8 लोगो को डूबने से बचाने पर जल पुलिस कर्मी हरीश गुसाईं को यह पुरस्कार दिया गया।

रेस्क्यू करने के बाद जल पुलिसकर्मी हरीश गुसाईं

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा इन दोनों पुलिसकर्मियों को 2500 एवं 2000 की नकद पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही इन्हें अपने कर्तव्यों का इसी प्रकार निर्वाहन करने की शुभकामनाएं भी दी गयी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ा फैसला: उत्तराखंड में लगा नाइट कर्फ्यू, सभी कोचिंग संस्थान भी बंद
Next articleयुवाओं में लोकप्रिय रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने थामा आप का हाथ, होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा !