BREAKING: उत्तराखंड के विधायक हरबंस कपूर का अचानक हुआ निधन, प्रदेश में शोक की लहर

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के कैंट विधानसभा क्षेत्र से 75 वर्षीय विधायक हरबंस कपूर का आज सुबह निधन हो गया है. हरबंस कपूर को उत्तराखंड की राजनीति का भीष्म पितामह भी कहा जाता था. वे वर्तमान में लगातार 8वीं बार के विधायक के रुप में जनता की सेवा कर रहे थे. उनके निधन की खबर से उत्तराखंड और भाजपा में शोक की लहर है. उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

हरबंस कपूर उत्तर प्रदेश के समय से विधायक चुनकर आ रहे हैं. वे पिछले 40 सालों से आज तक कभी भी चुनाव नहीं हारे. उनका सरल व्यवहार और शालीनता ही उन्हें जनता में लोकप्रिय बनाता रहा.

हरबंस कपूर का जन्म (जन्म 7 जनवरी 1946) में हुुआ था. वे तब से देहरादून में चुनाव जीत रहे हैं, जब से देहरादून पूरी की पूरी एक सीट हुआ करती थी. वे लगातार आठवीं बार के विधायक थे. कई भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के लिए गुरु एवं मार्गदर्शक के रुप में भी जाने जाते रहे. वे उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रहे.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुख्यमंत्री ने की केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा
Next articleपूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक