ऋषिकेश MLA प्रेमचंद अग्रवाल को विजय सारस्वत ने दी खुली चुनौती, कहा: 15 सालों के गिनाओ 5 ऐतिहासिक कार्य

Advertisement

ऋषिकेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ऋषिकेश से विधायक टिकट की दावेदारी रखने वाले विजय सारस्वत ने ऋषिकेश के एक होटल में प्रेस वार्ता की. जिसमें उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए विकास कार्यों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग रखी. जिसमें उन्होंने विधायक को 15 सालों में जनता के लिए किए गए पांच ऐतिहासिक कार्य बताने की चुनौती भी दी.

विजय सारस्वत ने बीजेपी सरकार को झूठ बोलने वाली सरकार कहते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के IDPL को 100 करोड़ का पैकेज मिलना चाहिए. जिससे आईडीपीएल को दोबारा शुरू किया जा सके. लेकिन इसके लिए स्थानीय विधायक ने कभी कोई प्रयास नहीं किया.


विजय सारस्वत ने कहा कि ऋषिकेश को योग नगरी कहा जा रहा है, लेकिन योग शिक्षक के अच्छे दिन नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में एक योग शिक्षक की नियुक्ति की जानी चाहिए. जिससे योग शिक्षकों को रोजगार और बच्चों को योग की शिक्षा दी जा सके.

उन्होंने 15 साल ऋषिकेश बेहाल का नारा देते हुए प्रेमचंद्र अग्रवाल को चुनौती दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से ऋषिकेश और उसकी जनता का कोई विकास नहीं किया गया है. इसके लिए विजय सारस्वत ने स्थानीय विधायक को चुनौती देते हुए उनके 5 ऐतिहासिक कार्य बताने को कहा है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपर्यावरण संरक्षण करने वालों को किया जाएगा सुन्दर लाल बहुगुणा पुरस्कार से सम्मानित
Next articleआईस स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाडियों ने देशभर में जीत दर्ज कर लहराया परचम