मंच पर कलाकारों ने कालिदास और मल्लिका के प्रेम को किया जीवंत

Advertisement

चमोली : अक्षत नाट्य संस्था की ओर से रविवार की गोपेश्वर मेंआषाढ़ का एक दिन नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों के अभिनय, संवाद प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कालिदास और मल्लिका के उदात्त प्रेम को मंच पर जीवंत किया। कलाकारों ने जमकर दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान व मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अक्षत नाट्य संस्था के सदस्य व गढ़वाली परिधानों के निर्माता स्वर्गीय कैलाश भट्ट का श्रद्धांजलि भी दी गयी।

जीआईसी सभागार में आयोजित आयोजित नाटक के दौरान कलाकारों ने सभी पात्रों को अपने अभिनय और संवाद प्रस्तुतिकरण से मंच पर जीवंत कर  दिया। नाटक में अंबिका  का अभिनय सपना थपलियाल, मल्लिका का रिया वशिष्ठ, कालिदास का मोहित कोठियाल, मातुल का दीवान सिंह नेगी, निक्षेप का दीपक शर्मा, विलोम का धीरज राणा,रंगिणि कलावती रावत, संगिनी अंजली नेगी, अनुस्वार विजय वशिष्ठ, अनुनासिक कुलदीप करासी व प्रियंगुमंजरी का अभिनय अमृता ठाकुर ने किया। मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन विजय वशिष्ठ ने किया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने पंतनगर में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया
Next articleउद्योग विभाग ने गोपेश्वर में आयोजित किया ऋण वितरण शिविर