मसूरी: शहर में ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया. दहअसल पिक्चर पैसेल बस स्टैंड से दोहरादून की ओर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल हो गया था. इस वजह से बस का नियंत्रण खो गया और बस सीधे दीवार से जा टकराई. इस बस में कुल 35 यात्री सवार थे.
दरअसल यहां एक बस पिक्चर पैलेस से देहरादून के लिए निकली थी. तभी बस स्टैंड से 300 मीटर जाने पर ही बस के ब्रेक फेल हो गए. ज्यादा ढलान होने के कारण बस ने काफी रफ्तार पकड़ ली थी. लेकिन, बस ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया.
बताते चलें कि पर्यटन नगरी मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा खटारा बसों का संचालन किया जाता है. जगह-जगह पर बस एक खराब हो जाती है. इस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन, विभाग ने अब तक पर्यटन नगरी मसूरी में नई बसों का संचालन नहीं किया है. यहां पुरानी बसों से ही काम चलाया जा रहा है. जिनकी हालत काफी खराब हो गई है.