देहरादून: आडोशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा सभी के लिए बेहद कष्कारी है. इस हादसे की वजह से सीएम धामी ने चंपावत में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड शो को निरस्त कर दिया है. यह अपने विधानसभा चुनाव की जीत के एक साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले थे.
इस हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ओडिशा का रेल हादसा बहुत ही दुखद है. जो लोग भी इसमें हताहत, दिवंगत हुए हैं उन सभी के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं. जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिजनों को भगवान इस दुख को सहने की शक्ति दें. इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में हताहत यात्रियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की है.
आपको बता दें कि तीन ट्रेनों के चपेट में आने से हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या 233 पहुंच चुकी है. वहीं घायलों की संख्या भी 900 पहुंच चुकी है. वहीं इस हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है.