देहरादून: CBI जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों युवा, पुलिस के फूले हाथ-पाँव

Advertisement

देहरादून: राजधानी देहरादून में भर्ती घोटलों को लेकर युवाओं का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा है. गांधी पार्क के बाहर युवा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां सैकड़ों की संख्या में युवा सरकार के फैसलों को लेकर जमा हुए हैं. इसकी वजह से सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है. वहीं बीती रात पुलिस द्वारा शांति के साथ आंदोलन कर रहे युवाओं पर लाठियां भी बरसाई गई थी. इसके बाद आज ये आंदोलन और भी उग्र हो गया है. इन युवाओं के आक्रोश के बीच जिलाधिकारी सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर पहुंचे हैं. जिसके बाद युवाओं ने पुलिस प्रशासन के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं.

बता दें कि UKSSSC की परीक्षाओं में धांधली के बाद UKPSC के भी पेपर लीक होने के बाद युवाओं का भरोसा टूट गया है. इसे लेकर युवा प्रदर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे हैं.

युवाओं की मांग

  • युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.
  • परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष जांच करने को लेकर शख्त कानून बनाने की मांग की है.
  • UKSSSC परीक्षा में ईमानदारी के साथ चयनित युवाओं को नियुक्त करने की मांग की है.
  • भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से पूर्व घोटलों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है.
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात, 4-लेन बनाने के लिए दी 1036.23 करोड़ की मंजूरी
Next articleचमोली: नदी में फंसे दंपति को बचाने आयी SDRF, देखें जांबाजों का रेस्क्यू VIDEO