डीएम ने विभागों को डेटा संकलन एवं सत्यापित कर जीआईएस डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिये

Advertisement

चमोली : जनपद में समुचित आपदा प्रबंधन, सतत् निगरानी एवं आपदा न्यूनीकरण हेतु इंटीग्रेटेड जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्सटम को विकसित करने के उदेश्य से सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।

बैठक में जनपद में उपलब्ध परिसंपत्तियों एवं संशाधनों का सटीक जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन के साथ डेटाबेस तैयार करने एवं सभी नोडल अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभागों से डेटा संकलन एवं सत्यापित करते हुए जीआईएस डेटाबेस तैयार किया जाए। साथ ही जनपद के सभी विभागों के नोडल अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु रोस्टर तैयार किया करें और अगले महीने तक सभी को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। ताकि भविष्य में किसी भी  आपदा के दौरान बेहतर ढंग से राहत कार्यो को किया जा सके। आम लोगों को सरलता से जनपद अन्तर्गत अवरूद्व सड़क, बिजली, पानी की सप्लाई इत्यादि जानकारी के लिए भी डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम में व्यवस्था करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, प्रो.जेएस रावत, जीआईएस एनालिस्ट अत्ताउल्ला रजा खां, मुकुल मांजिला, डीडीएमओ एनके जोशी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउद्योग विभाग ने गोपेश्वर में आयोजित किया ऋण वितरण शिविर
Next articleमुख्य सचिव ने सीएम हेल्पलाइन को लेकर अधिकारियों की ली बैठक