VIDEO: सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना छात्र को पड़ा भारी, पुल से छलांग लगाने के बाद हुआ लापता

Advertisement

हरिद्वार: सोशल मीडिया के चक्कर में एक लड़के ने अपनी जान गँवा दी. हरिद्वार में ओमपुर के पास गाजियाबाद का रहने वाला छात्र सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में गंगनहर में डूब गया. दोस्त उसका वीडियो बनाते रह गए और छात्र पानी के अंदर गायब हो गया. छात्र की तलाश में जल पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन देर शाम तक छात्र का कोई सुराग नहीं पाया.

दरअसल गाजियाबाद से शनिवार को पांच दोस्त घूमने के लिए हरिद्वार आए हुए थे. तभी वे डामकोठी के पास ओम पुल घाट पर नहाने गए हुए थे. इस दौरान आयुष पटवाल पुत्र पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद ने पुल से छलांग लगा दी. उसने अपने दोस्तों से कहा कि वे उसका वीडियो बनाएं.

जैसे ही आयुष ने गंगनहर में पुल से छलांग लगाई तो उसके दोस्त वीडियो बनाने लगे. छलांग लगाते ही कुछ दूरी पहुंचने के बाद आयुष नहर में डूब गया. वीडियो बना रहे उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया. राहगीरों की सूचना पर जल पुलिस को बुलाने के बाद सर्च अभियान चलाया गया. मगर शाम तक छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया. आयुष एनडीए में भर्ती के लिए देहरादून में रहकर तैयारी कर रहा था.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleBreaking: हरिद्वार SSP की कार का हुआ एक्सीडेंट, देखिए वीडियो
Next articleबड़ी खबर: पहाड़ों पर अचानक बदला मौसम का मिज़ाज, हिमस्खलन की चेतावनी