गला रेतकर बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी देहरादून पुलिस

Advertisement

देहरादून: राजधानी देहरादून के भंडारी बाग क्षेत्र में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. इस पूरी वारदात के बाद पुलिस हत्या की पड़ताल में लगी है.

देहरादून पुलिस उन सभी तथ्यों की जांच में जुटी है जिससे इस घटना का खुलासा हो सके. फिलहाल पुलिस बुजुर्ग की हत्या के पीछे लूट की आशंका जताई जा रही है.

इस पूरी वारदात की जानकारी देते हुए देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि महिला के पति इंद्रराज धवन की काफी समय पहले ही मौत हो गई थी. महिला के पति ट्रांसपोर्टर का काम करते थे.

उन्होंने कहा कि महिला की पहचान कमलेश धवन के रूप में हुई है. महिला इस मकान में अकेली रहती थी. महिला की तीन बेटियां हैं जो देहरादून के वसंत विहार में रहती हैं.

पुलिस ने कहा कि घर के भीतर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा है. पुलिस जांच में जुटी है और सभी तत्वों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है जिससे घटना का खुलासा हो सके.

Previous articleदेहरादून: नगर निगम निरीक्षण पर पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
Next articleसावधान: होली पर हवा से रखी जाएगी हुड़दंगियों पर नजर