सावधान: होली पर हवा से रखी जाएगी हुड़दंगियों पर नजर

Advertisement

देहरादून: होली पर शहर का माहौल खराब करने वालों पर लगाम लगाने के लिए देहरादून पुलिस एक नया प्लान लेकर आई है. इसकी मदद से सभी हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी. देहरादून पुलिस अब शहर पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखने जा रही है. यह पुलिस का आरोपियों को पकड़ने का नया उपाय है.

शहर का माहौल खराब करने वाले हुड़दंगी अब पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाएंगे. देहरादून पुलिस फोर्स ने इसके लिए खास रणनीति तैयार की है. जहां भारी पुलिस फोर्स भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात होगी. वहीं हजारों मीटर ऊंचाई से हुड़दंगियों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. इसकी मदद से फोर्स ऐसे असामाजिक तत्व जो शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उनके ख़िलाफ़ स्ट्रिक्ट एक्शन अमल में लाएगी.

इसे लेकर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने बताया कि शहर का माहौल खराब करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. शहर के बीचों बीच पुलिस हुड़दंगियों से निपटेगी तो ड्रोन कैमरे से हर स्तिथि पर नजर रखी जाएगी.

सेक्टर में भारी पुलिस बल होगी तैनात

देहरादून शहर में माहौल खराब ना हो इसके लिए राजधानी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. एक ओर पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सड़क पर भारी डिप्लॉयमेंट रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर ड्रोन की बाज की नजर भी हुड़दंगियों पर रहेगी.

आपको बता दें कि देहरादून जिले को दो सुपर जोन, आठ जोन, 21 सेक्टर, 46 सब सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश देहरादून एसएसपी ने पुलिस को दिए है.

राजधानी में हर बार होली पर चैलेंजिंग चुनौतियों के बीच क्या कूछ पुलिस की कार्रवाई असमाजिक तत्वों पर होगी और ड्रोन से कार्रवाई करने की पुलिस की रणनीति का कितना असर हुड़दंगियों पर पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगला रेतकर बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी देहरादून पुलिस
Next articleदेहरादून: एक ही घर में तीन लाश मिलने से मचा हड़कंप, मां ने अपने दो बेटों के साथ की आत्महत्या