देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई उम्मीद सामने आई है. देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले का शुभारंभ 24 जून को किया जाएगा.
रोजगार मेले में 56 कंपनियां हिस्सा लेंगी. इसमें दो हजार सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में इच्छुक प्रतिभागी को पूर्व पंजीकरण करवाना होगा. कार्यालय परिसर में आठ जून 2023 को सुबह दस बजे से फ्री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी अपने साथ अपना रिज्यूम, मूल प्रमाण पत्र और उनकी फोटोकॉपी, पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो और आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करें.
एक बार फिर से आपको बता दें कि 24 जून सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मौके पर ही 2100 से ज्यादा भर्तियां होंगी. देहरादून समेत राज्य के अलग अलग जिलों में अलग अलग अंतराल में रोजरा मेले का आयोजन कराया जाता है. इस बार फिर से देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है.