हरिद्वार के सिडकुल की बल्ब फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल

Advertisement

हरिद्वार: शहर के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में आग लग गई है. यह भीषण आग सिडकुल के सेक्टर 6 ए के प्लाट नंबर 94 में शक्ति इंडस्ट्रीज में लगी है.

आग इतनी ज्यादा थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते फैक्ट्री के अंदर से लेकर बाहर तक धुएं का गुब्बारा उठने लगा. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.

फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं दमकल विभाग अभी भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ी खबर: पहाड़ों की सेहत बिगाड़ रहा दिल्ली का प्रदूषण, विशेषज्ञों ने जताई चिंता, कहा- इससे उभरने के लिए सभी को साथ आने की जरूरत
Next articleमॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी, ठेले वाली चाय की ली चुस्कियां, स्कूली बच्चों से की मुलाकात