Advertisement
हरिद्वार: शहर के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में आग लग गई है. यह भीषण आग सिडकुल के सेक्टर 6 ए के प्लाट नंबर 94 में शक्ति इंडस्ट्रीज में लगी है.
आग इतनी ज्यादा थी कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते फैक्ट्री के अंदर से लेकर बाहर तक धुएं का गुब्बारा उठने लगा. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.
फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं दमकल विभाग अभी भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है.