G20 Video: उत्तराखंड की धरती पर छोलिया नृत्य पर थिरके विदेशी मेहमान, देखें झलकियां

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को होने जा रही G-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दौरान आज सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान छोलिया नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी डेलिगेट्स का मनमोह लिया.

देखें पूरा वीडियो

छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया. सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए. इसके बाद इन सभी को नरेंद्रनगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन हैं वहां ले जाया गया.

माला पहनाकर किया महमानों का स्वागत
कालाकारों के साथ छोलियां नृत्य का आनंद लेने महिला और पुरुष डेलिगेट्स
डेलिगेट्स के एक ग्रुप का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत
छोलिया नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति

Previous articleबॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे केदारनाथ धाम, बाबा के किए दर्शन
Next articleफैशन आइकॉन बन कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची डॉली सिंह, जानें नैनीताल से उनका खास नाता