चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, अब कुछ ही मिनटों में होंगे दर्शन

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सारी तैयारियां जोरों पर है. इस बार प्रशासन की कोशिश है कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन आसानी से हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके. इसके लिए प्रबंधन की ओर से एक और सुविधा दी गई है. चारों धामों के मंदिरों में लगने वाली लंबी लाइन और दर्शन में लगने वाले घंटों के समय को देखते हुए प्रबंधन ने दर्शनार्थियों के लिए टोक वितरण की व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है.

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जारी अपने एक बयान में कहा कि चारों धामों श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर में लगने वाली लंबी-लंबी कतारों और दर्शन में लगने वाले कई-कई घंटों के समय को देखते हुए दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दर्शन हेतु स्लॉट/टोकन वितरण और कतार प्रबन्धन की व्यवस्था लागू की गई है. सभी धाम में उपलब्ध स्थान व आवासीय क्षमता के अनुसार संबंधित जिलाधिकारियों की सहमति के आधार पर धामों में दैनिक दर्शन के लिए सीमा का निर्धारण किया गया है.

जल्द से जल्द प्राप्त होंगे दर्शन

पर्यटन मंत्री शमहाराज ने कहा कि इस व्यवस्था के अन्तर्गत धामों की मन्दिर समितियों से मंदिरों को दर्शन हेतु खोले जाने की अवधि (घंटों) से दैनिक दर्शन के लिए निर्धारित सीमा से विभाजित करते हुए एक-एक घंटे के स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या का निर्धारण किया गया है. जिससे दर्शनार्थियों को अपने स्लॉट समयावधि अधिकतम एक घंटे ही कतार में लगना पड़ेगा. इतना ही नहीं प्रत्येक धाम में टोकन वितरण हेतु काउन्टर लगाए जाएंगे, जहां पर स्लॉट के अनुसार दर्शनार्थियों को टोकन वितरित किए जाएंगे. उन्होने कहा कि इससे चारधामों में आने वाले दर्शनार्थियों को न केवल मंदिर में सुविधाजनक दर्शन होगें बल्कि धाम पर भ्रमण, संसाधनों के अवलोकन के लिए पर्याप्त समय भी सुलभ हो सकेगा.

मंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से यात्री लगातार अपना पंजीकरण करवा रहे हैं और गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों की बुकिंग का आंकडा बढ़ता जा रहा है वह प्रदेश के लिए शुभ संकेत है. निश्चित रूप से इस वर्ष की चारधाम यात्रा सभी व्यवसायियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. गत वर्ष की भांति इस बार भी सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है.

13 लाख से ज्यादा लोगों ने कराई बुकिंग

महाराज ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रही है. चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ- चार लाख 76 हजार 811, बद्रीनाथ- तीन लाख 98 हजार 361, यमनोत्री- दो लाख 17 हजार 815, गंगोत्री- दो लाख 41 हजार 356 और हेमकुंड के लिए दो हजार 916 यात्री विभिन्न माध्यमों से अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. अभी तक कुल 13 लाख 37 हजार 261 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. इतना ही नहीं 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की बुकिंग के तहत अभी तक कुल आठ करोड़ उनासी लाख पांच हजार नौ सौ तिरेसठ रुपये की बुकिंग की जा चुकी है.

पूरी हुई चारधाम यात्रा की तैयारियां

महाराज ने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे. जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. सरकार ने चारधाम सहित हेमकुंड यात्रा के लिए भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहायता के लिए आउट सोर्स माध्यम से पुरुष और महिला “पर्यटन सहायता व सुरक्षा मित्र” की तैनाती की जा रही है. उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा की विस्तृत सुविधाओं का लाभ लेने के लिए वह अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in व्हाट्सएप नंबर 8394833833 या फिर टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसावधान! गर्मी अभी और ढाएगी सितम, जानिये क्या दी मौसम विभाग ने चेतावनी
Next articleअब तो चोर पकड़े गये! लाखों का सामान लेकर फुर्र हुए थे बदमाश, देहरादून पुलिस ने ऐसे किया पूरा खुलासा