अब तो चोर पकड़े गये! लाखों का सामान लेकर फुर्र हुए थे बदमाश, देहरादून पुलिस ने ऐसे किया पूरा खुलासा

Advertisement

देहरादून: कहावत है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है, देहरादून पुलिस ने इस कहावत को पूरा करके दिखाया है. पुलिस ने दिनदहाडे हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इतना ही नहीं पुलिस उनसे लूट का सारा सामान भी बरामद कर लिया है. लूट की वारदात को 11 अप्रैल को अंजाम दिया गया था. तीन दिन में ही पुलिस ने बदमाशों को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

देखें पूरा वीडियो

दरअसल 11 अप्रैल को नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें पांच आरोपियों ने स्कूल संचालक के घर में घुसकर हथियारों के दम पर लाखों के जेवरात की लूट की थी.

दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. लेकिन, तीन दिन में ही देहरादून पुलिस ने सभी अपराधियों को चोरी किए गए सारे सामान के साथ मुज्जफरनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई खोज

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से आठ टीमों का गठन किया गया था. इन्हें देश के अलग-अलग कोनों में भेजकर मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान 450 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से चाकू, तमंचा और लूट में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां भी बरामद की है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, अब कुछ ही मिनटों में होंगे दर्शन
Next articleदेहरादून: गुंडागर्दी करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, ग्राफिक एरा ने छात्र को किया निलंबित