सावधान! गर्मी अभी और ढाएगी सितम, जानिये क्या दी मौसम विभाग ने चेतावनी

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी अपना सितम ढा रही है. आने वाले दिनों में गर्मी के आसार नजर आ रहे हैं. लोगों के अभी इस गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. हालांकि इस बीच 18 तारीख के बाद लोगों को कुछ राहत देखने को मिल रही है.

मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 18 तारीख के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिससे मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज हवाओं के साथ बारिश गिरने की संभावना बनी हुई है.

किसानों के दी हिदायत

वहीं 18 तारीख के बाद से होने वाले मौसम बदलाव को लेकर मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने किसानों को भी खास हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि जिनकी फसल अब पकने को तैयार है. ऐसे में किसान भाई जल्द से जल्द अपनी फसलों को काटकर सुरक्षित रख लें ताकि फसल बर्बाद ना हो पाए.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अधिक्तर इलाकों में मौसम शुष्क है और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मैदानी इलाकों में दोपहर में झुलसा देने वाली धूप पड़ती है. वहीं निचले इलाकों में अधिक्तर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल छाने से बारिश के आशंका बनी रहती है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून: बेखौफ बदमाशों का आतंक, कार सवार की बेरहमी से की पिटाई, VIDEO वायरल
Next articleचारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, अब कुछ ही मिनटों में होंगे दर्शन