ऋषिकेश: छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए आगे आए संजीव चौहान, खदरी इंटर कॉलेज में कर दिया यह बड़ा काम

Advertisement

ऋषिकेश: जिला योजना द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ के नए भवन का शिलान्यास किया गया. यह भवन 28 लाख की लागत से तैयार किया जाना है. बता दें कि यहां स्थान कम होने की वजह से बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर दराज गांवों में जाना पड़ता. इस समस्या को देखते हुए यहां भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

इस समस्या के बारे में कुछ समय पहले ही इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी.एस.कंडारी ने जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान को अवगत कराई गई थी. जिसके बाद नए भवन निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि स्कूल में भवन ना होने के कारण बच्चों का दाखिला नहीं मिल पा रहा है. यहां के स्थानीय बच्चों को इस स्थान से दूर दूसरे स्कूलों में जाना पड़ रहा है. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने इस विषय की गंभीरता को समझते हुए 28 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण के लिए जिला योजना से बजट पास किया है. जिससे भविष्य में स्थानीय बच्चों को अपने स्कूल छोड़ दूर दूसरे स्कूल में न जाना पड़े सके.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार जिला कारागार में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, VIDEO में देखें कैसे कैदियों के साथ अधिकारियों ने मनाई होली
Next articleऋषिकेश: साथियों के संग होली की बधाईयां देने निकले थे विधायक, रास्ते में सड़क हादसे में घायल युवक की ऐसे बचाई जान