Advertisement
हरिद्वार: उत्तराखंड में बुधवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सुबह से जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया. कहीं सुखी तो कई जगह पानी और कीचड़ से होली खेली गई. बच्चों से लेकर वृद्धजनों ने रंगों में सराबोर होकर होली का त्योहार मनाया. इस बीच शहर की जिला कारागार भी होली के रंगों और गीत संगीत से गुंजायमान हो गया. यहां भी कैदियों ने जमकर होली खेली.
इस दौरान जेल में बंद कैदियों द्वारा जहां मनमोहक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति पेश की गई. वहीं जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कैदियों के साथ मिलकर जमकर होली.
कैदियों संग अधिकारियों का होली खेलने का उद्देश्य केवल कैदियों को घर वालों की याद न आय यहीं था. इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.