उत्तर भारत के एकमात्र कार्तिकेय मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा, सतपाल महाराज ने किया दक्षिण भारत से आए गुरुजनों का स्वागत

Advertisement

जनपद: उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा जनपद के क्रौंच पर्वत में स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सतपाल महाराज ने दक्षिण भारत से आए शिवाचार्य व गुरुजनों के साथ पूजा अर्चना कर दक्षिण भारत से आये अतिथियों का स्वागत किया.

उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर मंगलवार को जनपद के क्रौंच पर्वत में स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाराज ने दक्षिण भारत से आए शिवाचार्य व गुरुजनों के साथ पूजा अर्चना कर प्रतिभाग कर रहे लोगों एवं दक्षिण भारत से आये अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होने कहा कि कार्तिक स्वामी मंदिर में 108 बालमपुरी शंख से पूजा व हवन किया गया तथा दक्षिणा वर्त से स्वामी कार्तिकेय का जलाभिषेक किया गया है.

उन्होंने कहा कि पृथ्वी की परिक्रमा करने के बाद कार्तिकेय स्वामी यहां पर पहुंचे तो गणेश को श्रेष्ठ पद दिया गया है. जिसके बाद कार्तिकेय ने अपनी माँ पार्वती से नाराज होकर यहाँ पर तपस्या की. उन्होंने कहा कि इसके बाद कार्तिकेय दक्षिण भारत को चले गए. जहां उनकी मुरगन स्वामी के नाम से विशेष रूप से आराधना की जाती है. उन्होंने कार्तिक स्वामी मंदिर व कार्तिकेय स्वामी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया.

उत्तर भारत का एक मात्र कार्तिकेय मंदिर
सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तर भारत का यह कार्तिकेय स्वामी का एकमात्र मंदिर है. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में तमिलनाडू व कर्नाटक में भगवान कार्तिकेय के बहुत अनुयायी हैं. आज दक्षिण के शिवाचार्य आए हैं और सभी अनुयायी देश के आगे बढने की कामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि के अगस्त्य ऋषि, कार्तिकेय स्वामी मंदिर व अनसूया मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा. पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय स्वामी मंदिर के विकसित होने से स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय मंदिर को पर्यटन के मानचित्र पर उभरकर आए इसके लिए पर्यटन की दृष्टि से इसे विकसित किया जाएगा. महाराज ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी शिवाचार्य, गुरुजनों एवं भक्तजनों का आभार व्यक्त किया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleG 20 को लेकर तैयार है लक्ष्मणझूला ! सालों में नहीं होता काम जो अभी हो गया: अध्यक्ष
Next articleउत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा के इस नेता ने लगाए बड़े आरोप