टिहरी-गढ़वाल: मुनि की रेती के शत्रुघ्न घाट पर शुक्रवार को भारत-इंडोनेशिया सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. यह आयोजन मां गंगा की होने वाली दैनिक आरती से पहले किया गया. इस कार्यक्रम में बहुत से कलाकारों ने अपनी रंगा-रंग प्रस्तुती देकर सभी का मनमोह लिया.
इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंडोनेशिया के बाली शहर में गांधी आश्रम के संस्थापक भारत सरकार से पद्मश्री सम्मान से सम्मानित इन्दिरा उद्याना मुनिकीरेती नगरपालिका के अध्यक्ष रोशन रतूडी, गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष एवं आदि बद्रीनारायण प्राचीन शत्रुघ्न के महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य, सचिव रमा बल्लभ भट्ट, बीना जोशी, भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर डांक्टर अजय शर्मा, राजकुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद आरती के सभी आचार्यों की ओर से आचार्य सुभाष डोभाल के साथ मिलकर वैदिक मंगलाचरण किया गया.
इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की कलाकार डॉक्टर पंपी पॉल द्वारा शिव तांडव स्त्रोत पर बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई. वहीं सुजाता राय की ओर से भगवान जगन्नाथ स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. इंडोनेशिया से भी आए कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर स्टेज की शोभा बढ़ाई.
इंडोनेशिया से आए कलाकारों की प्रस्तुति
इंडोनेशिया के कलाकार आदिस पुत्रा, चकोदरा पुत्रा और डॉक्टर पंपी पॉल ने रामायण पर आधारित सीता हरण का बहुत सुन्दर दृश्य प्रस्तुत किया. इसके साथ ही कलाकारों द्वारा बालिनी मांस्क डांस एवं फायर डांस की भी प्रस्तुत की गई.
इस अवसर पर पद्मश्री सम्मान से सम्मानित इन्दिरा उद्याना ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हम एक दूसरे की संस्कृति को समझते हैं और साथ ही दोनों देश की सांस्कृतिक एवं पौराणिक महत्त्वों को समझते हैं.
गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महन्त मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत पर आधारित इस प्रकार के कार्यक्रम हमें प्रेरणा प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि मां गंगा की दैनिक आरती के साथ ही समय-समय पर यहां पर इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. संपूर्ण भारत वर्ष एवं विश्व से तीर्थ यात्री आकर मां गंगा की दैनिक आरती में सम्मिलित होते हैं. नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और आए हुए सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया.
इस कार्यकर्म के दौरान आचार्य सुभाष चन्द्र डोभाल के संचालन में चल रहे इस कार्यक्रम में सुनील कपरुवान, मधुलिका द्विवेदी, मनन द्विवेदी, शिक्षाविद विनोद द्विवेदी, दरम्यान सिंह रावत, सुखवीर गुंसाई, शुभम नौटियाल, विपिन नौटियाल, अमित भट्ट, राहुल बडोनी, अमन डबराल, दीपेंद्र भट्ट, गौतम धस्माना, ललित बलोनी, नितिन ग्वाडी, हरि चरन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.