हरिद्वार: उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. इसे लेकर सरकार ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े उसके लिए लगातार कार्यकर रही है. लेकिन, विपक्ष द्वारा इन कार्यों पर संशय व्यक्त कर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जोशीमठ आपदा के बाद शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की व्यवस्था से लोग डरे हुए हैं. जिस प्रकार से जोशीमठ में आपदा आई इससे हमारे मन में भी संशय है कि क्या सरकार चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से करा पाएगी या नहीं. चारधाम यात्रा राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. कांग्रेस सरकार चारधाम यात्रा में पूर्ण सहयोग करने के लिए तैयार है. लेकिन, सरकार ने पिछली चारधाम यात्रा में कोई कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यक्तिगत रूप से यात्रा को सुचारू रूप से चलाएं. यह इसलिए मुझे बोलना पड़ रहा है क्योकि बीजेपी ना तो राज्य में और ना ही केंद्र में सिर्फ बातें करते हैं कार्य कुछ नहीं करते. मुख्यमंत्री अगर इस तरफ ध्यान नहीं देते तो यह राज्य के लिए अच्छा नहीं होगा.
आपको बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. देश-दुनिया वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे.