मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में मौन पालनकाश्तकारों की आर्थिकी का मजबूत आधार बनने लगा है। मौन पालन कर काश्तकार कम लागत से अपनी आय बढ़ा रहे है। सरकार की ओर से संचालित मौन पालन योजना के तहत काश्तकार को मधुमक्खी पालन कर शहद का उत्पादन कर रहे हैं।
प्रदेशीय मौन परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल ने काश्तकारों और युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में युवाओं और किसानों के लिए लगातार कई योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं, जिसमें हाउस ऑफ हिमालयाज के बेस्ट प्रोडेक्ट है,जिसे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बखूबी अंजाम दे रहे है.

कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को ऋषिकेश स्थित हनुमंतपुरम गंगा नगर में राजकीय मौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल के कार्यालय का विधिवत उद्धाटन किया। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक फलदार पौधे का रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष बनाए गए गिरीश डोभाल बहुत पुराने स्वयंसेवक हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि शहद उत्पादन उत्तराखंड की आर्थिकी का बड़ा जरिए बन सकता है जिस से गांव गांव तक रोजगार के द्वार खुलेगे।