Video: 20 मई से खुल रहे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, रास्ता तैयार करने में जुटे भारतीय सेना के जवान

Advertisement

चमोली: उत्तराखंड के पांचवे धाम श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का शुभारंभ 20 मई 2023 से होने जा रहा है. यात्रा से पहले गुरु धाम का जायजा लेने भारतीय सेना का दल श्री हेमकुंड साहिब पहुंचा है. श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सहित पवित्र हिम सरोवर अमृत कुण्ड और पौराणिक लोकपाल श्री लक्ष्मण मंदिर बर्फ के आगोश में है. इस बर्फ की चादर को हटाने के लिए यह भारतीय सेना की टीम लगातार कार्य कर रही है.

देखिए पूरा वीडियो

बता दें कि हर साल श्री हेमकुंड साहिब आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य भारतीय सेना के जवान ही करते हैं. इस बार भी ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद, ऑफिसर इन कमांड कर्नल अनिल यादव (418 स्वतंत्र इंजीनियर कॉर्प) की देख रेख में जाबांज ऑफिसर कैप्टन मनिक शर्मा, एसएम नेक चंद और हवलदार हर सेवक सिंह हेमकुंड साहिब आस्था पथ पैदल यात्रा रूट सहित बर्फ की स्थिति का जायजा लेने हेमकुंड साहिब पहुंचे.

यहां हेमकुंड साहिब से पहले अटलाकोटी ग्लेशियर छेत्र में करीब 10 फुट बर्फ जमी है. वहीं गुरु धाम हेमकुंड साहिब में भी करीब 8 से 12 फुट बर्फ जमी है. आप इन दुर्लभ तस्वीरों के माध्मम से हिन्दू सिक्ख आस्था केंद्र श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब की एक झलक देख सकते है किस तरह श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सहित पवित्र हिम सरोवर अमृत कुण्ड और पौराणिक लोकपाल श्री लक्ष्मण मंदिर बर्फ के आगोश में है.

20 मई से होंगे श्री हेमकुंड साहिब धाम के दर्शन

मौसम की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के जवानों द्वारा 20 अप्रैल से आस्था पथ से बर्फ कटान के साथ मार्ग बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. आने वाली 20 मई से शुरू होने वाली इस यात्रा में कोई ब्यवधान नहीं आएगा और श्रद्धालु सुखद पूर्ण तरीके से 20 मई से श्री हेमकुंड साहिब धाम के दर्शन का पुण्य लाभ ले सकेंगे.

गोविंद घाट गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने भी यात्रा को देखते हुए यात्रा बेसकेंप गोविंद धाम घांघरिया पहुंचकर गुरुद्वारे का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से ट्रस्ट के सेवादार ओर अन्य करीगर सपोर्टिंग स्टाफ, यात्रा की तैयारियों के लिए और सेना के जवानों के ठहरने और लंगर आदि की व्यवस्था बावत घांघरिया पहुंच जाएंगे, कहा कि PWD विभाग के करीब 7 मजदूर भी अभि पुलना घांघरिया तक यात्रा रूट पर कार्य कर रहे है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleप्रधानमंत्री कार्यालय ने दिए विधायक उमेश कुमार के खिलाफ जांच के आदेश, जानें विदेशी मुद्रा रखने का पूरा मामला
Next articleबागेश्वर में पहली बार होने जा रही नेशनल पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता, देशभर के पायलट दिखाएंगे दम