बिजली विभाग में कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी, हो गई अधिकारियों की बोलती बंद

Advertisement

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की ओर से एक बार फिर छापेमारी की कार्रवाई की कई. इसमें कमिश्नर ने तिकोनिया स्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान सबसे पहले कमिश्नर ने उपस्थिति रजिस्टर और बायोमेट्रिक चेक किया गया.

छापेमारी के दौरान कमिश्नर को दिखी ये कमियां

  • चेकिंग में विद्युत विभाग के अधिकारी कमिश्नर को यही नहीं बता पाए कि बायोमेट्रिक कब से खराब है.
  • इसके अलावा कमिश्नर की छापेमारी के सयम मैनुअल उपस्थिति में भी कई लोग नदारद दिखाई दिए.
  • 15 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन दिए जाने का दावा करने वाले बिजली विभाग ने कई महीनों से कनेक्शन पेंडिंग रखे हैं.

चेकिंग के दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति पर सुधार लाने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारी और जिले के सभी SDM को यह निर्देशित किया है. इसमें उन्हें कहा कि जिन भी सरकारी विभागों से जनता का सीधा वास्ता है बिजली, पानी, सड़क और तहसील उन सभी दफ्तरों का समय-समय पर निरीक्षण होना चाहिए. इससे जनता को दी जाने वाली डिलीवरी तेजी से हो पाएगी.

Previous articleUKPSC के इन पदों के लिए अच्छी खबर, अभ्यार्थियों को दी गई बड़ी राहत
Next articleUKPSC परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, दिए गए ये निर्देश