नैनीताल: लोगों को अब जल्द ही मिलने जा रहा लावारिस कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात, हाईकोर्ट में मामला

Advertisement

नैनीताल: उत्तराखंड की जनता को अब लावारिस कुत्तो और बंदरों के आतंक से निजात मिलने जा रहा है. इसके लिए हाईकोर्ट नैनीताल ने नगर निकायों को टोलफ्री शिकायती नंबर जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. इससे लावारिस कुत्ते और बंदरों से आतंक से परेशान लोग निकाय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

इसे लेकर कोर्ट में शुक्रवार को डीएम नैनीताल और नगरपालिका नैनीताल के ईओ व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए थे. इस दौरान डीएम ने कोर्ट को अवगत कराया कि नैनीताल नगर में लावारिस कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस बनाने के लिए भूमि तय की जा चुकी है. एक महीने के अंदर नगर के खूंखार कुत्तों को उस बाड़े में रख दिया जाएगा.

इस मामले में नैनीताल निवासी गिरीश चन्द्र खोलिया ने जनहित याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्होंने कहा था कि नैनीताल शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंजपीठ में हुई. जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई 15 जून को तय की गई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleस्वर्ग आश्रम क्षेत्र में 45 दुकानों को खाली किए जाने के आदेश में उच्च न्यायालय से मिली राहत, दुकानदारों में खुशी की लहर
Next articleCBSE Result 2023: क्या आप भी हैं अपने अंकों से असंतुष्ट तो 16 मई से मिलेगा इसे सुधारने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई