देहरादून: केंद्र की ओर से भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले गोरखा स्वतंत्रता सेनानी शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की स्मृति में एक डाक टिकट जारी कर दिया है. इसे लेकर आज गोरखाली सुधार सभा के सभी पदाधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.
शहर के न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष और पदाधिकारियो ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया है. 25 अगस्त 2022 को गढ़ी कैंट में शहीद दुर्गा मल्ल के 78वें श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति की ओर से शहीद दुर्गा मल्ला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की थी. जिसमें गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मंत्री जोशी से शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर डाक टिकट जारी करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध करने की बात कही थी.
इसे लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस विषय पर पत्र लिखकर जानकारी साझा की और शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया. जिसके बाद अब भारत सरकार ने शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर डाक टिकट जारी कर दिया है. जिसके लिए आज गोरखाली सुधार सभा के सभी पदाधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया. बता दें कि शहीद दुर्गामल्ल के नाम डाल टिकट जारी होने से उनके परिवार में भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.