पौड़ी: बाईक के दाम पर हेलिकॉप्टर बनाना चाहता है प्रहलाद, संसाधनों की कमी के चलते लगाई गुहार

Advertisement

पौड़ी-गढ़वाल: जीवन में कुछ बड़ा पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती और मेहनत करने के लिए हौसला का होना बहुत जरूरी है. पौड़ी जिले में रहने वाले प्रहलाद नेगी के पास अपने सपनों को पूरा करने का हौसला तो बहुत है, लेकिन उसके लिए ताकत कम पड़ रही है. आज हम अपनी स्टोरी में आपको एक ऐसे युवा के बारे में बता रहे है, जो समाज के लिए कुछ अच्छा करने की भावना तो रखता है, लेकिन उसे पूरा करने के लिए उसके पास संसाधनों की कमी है. यदि उसे संसाधन मिल जाए तो वह नया अध्याय बन सकता है.

देखें पूरा वीडियो

पौड़ी जिले का एक होनहार युवक प्रहलाद नेगी अपने खुद के संसाधनों से हैलीकॉप्टर बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. प्रहलाद ने एक साल के अंदर ही आधे हैलीकॉप्टर का निर्माण कर लिया है. उसका दावा है कि यदि सरकार की ओर से इसे बनाने में कुछ आर्थिक मदद मिल जाए तो वह यह काम बहुत जल्द ही पूरा कर सकता है.

हैलीकॉप्टर में लगाया बाईक इंजन

प्रहलाद ने फिलहाल 150 सीसी का बाईक इंजन हैलीकॉप्टर में लगाया है. इसे चालू करने के लिए पैट्रोल का प्रयोग किया जा रहा है. हालांकि प्रहलाद ने बताया कि एक हाईटैक इंजन से 1400 आरपीएम से हैलीकॉप्टर आसानी से उड़ान भर सकता है. लेकिन उसके लिए उसके पास संसाधनों की कमी है. जिसकी वजह से पूरा काम रूका हुआ है.

प्रहलाद खुद की एक मैकेनिक शॉप चलाता है. उसका सपना है कि वह कुछ ऐसा बनाए जिससे समाज को लाभ हो. वह बॉइक जितने दाम में एक हेलीकॉप्टर बनाने का सपना लिए मदद की गुहार लगा रहा है. वह इसके लिए एक साल से जुटा हुआ है.

आपको बता दें कि प्रहलाद इससे पहले भी एक इयर प्रेशर साईकिल बना चुका है. और अब वह हैलीकॉप्टर के निर्माण में जुटा हुआ है, लेकिन आर्थिक सहायता न मिलने के कारण फिलहाल वह अपने कार्य को पूरा नहीं कर पा रहा है. उसके हमारे पोर्टल के जरिए सरकार और लोगों से उसके सपने को पूरा करने के लिए मदद की गुहार लगाई है.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleराहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर तेज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह, हरक सिंह रावत और उनकी बहु की हुई गिरफ्तारी
Next articleउत्तराखंड: G20 बैठक को लेकर मिली खलिस्तान की धमकी, अलर्ट मोड में UK पुलिस