उत्तराखंड: G20 बैठक को लेकर मिली खलिस्तान की धमकी, अलर्ट मोड में UK पुलिस

Advertisement

देहरादून: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने जा रही जी-20 बैठक को लेकर धमकी दी है. लोगों को रविवार शाम को कथित रूप से पन्नू के द्वारा कई नंबरों से कॉल की गई है. इस कॉल में बैठक में खालिस्तान के झंडे लगाने की बात कही जा रही है.

कॉल कर दी जा रही धमकियां

कॉल रिकार्डिंग में खुद को गुरपतवंत सिंह पन्नू बताकर धमकी मिली कि जी-20 में पहुंचने वाले डेलिगेशन रामनगर खालिस्तान का हिस्सा है. यह कोई भारत का हिस्सा नहीं है. अब हर स्टेशन के साथ एयरपोर्ट पर खालिस्तान अपने झंडे लगाएगा. इसके साथ ही उसने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी चेतावनी दी है. जिसमें कहा गया है कि यदि किसी समर्थक पर किसी भी रूप से केस दर्ज किया गया तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सीएम की होगी. यह कॉल सबसे ज्यादा मीडिया और सरकारी कर्मचारियों को आए हैं.

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कॉल किए गए नंबरों की जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया है.

आपको बता दें कि रामनगर में तीन दिन 28 से 30 मार्च को जी20 बैठक में 20 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है. इस बीच रविवार को पन्नू की इस प्रकार की धमकी भरे कॉल से पुलिस अलर्ट हो गई है. इससे पहले पन्नू बीते 15 मार्च को अमृतसर में हुए जी-20 सम्मेलन को लेकर भी इसी तरह की धमकी दे चुके हैं.

Previous articleपौड़ी: बाईक के दाम पर हेलिकॉप्टर बनाना चाहता है प्रहलाद, संसाधनों की कमी के चलते लगाई गुहार
Next articleरायवाला: बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय विधायक ने सुनी जन समस्याएं, 15 शिकायतों का मौके पर किया समाधान