VIDEO: ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा चट्टानों का जलजला, चपेट में आए बाईक सवार की मौत, यातायात ठप

Advertisement

चमोली: ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के समीप चट्टान दरकने से नेशनल हाइवे हुआ बाधित हो गया है. इस घटना में चट्टान में दबने के कारण एक बाईक सवार की मौत हो गई है. इसके साथ ही पास में खड़ी एक कम्प्रेशर मशीन भी चट्टान के मलबे की चपेट में आ गई है. इस आपदा से हाइवे के दोनों ओर यातायात ठप हो गया है. वहां गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि यहां आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है.

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार की चट्टान के नीचे दबने से मौकै पर ही मृत्यु हो गई है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस व एसडीआऱएफ के जवानों द्वारा तत्काल मृतक के शव को बाहर निकालकर पंचायतनामा की कार्यवाही के लिए भेजा गया. मौके पर जेसीबी मशीन कार्य मार्ग को खोलने का कार्य कर रही है.

Previous articleपुलिस के रेडार पर देहरादून के स्पा सेंटर, पड़ा छापा
Next articleउत्तराखंड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी सौगात, 4-लेन बनाने के लिए दी 1036.23 करोड़ की मंजूरी