Advertisement

देहरादून: शहर के स्पा सेंटरों की मुसीबतें बढ़ गई है. पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक स्पा सेंटर में छापे मारी कार्रवाई की गई है. चैकिंग के दौरान पुलिस को उस स्पा सेंटर के लाइसेंस में गड़बड़ी देखने को मिली है.


पुलिस के कार्रवाई के बात स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार का चालान काटा गया. इसके साथ ही एक स्पा सेंटर में ताला जड़ दिया गया.
इस कार्रवाई के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. इससे शहर में मौजूद 10 स्पा सेंटरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. पुलिस इनपर भी जल्द हंटर चला सकती है. बता दें कि स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की शिकायतें लगातार आ रही हैं.
