उत्तराखंड: अब आसान होगी इस धाम की यात्रा, शुरू होने जा रही है उड़नखटोला सेवा

Advertisement

देहरादून: चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के लिए जल्द ही रोपवे शुरू होने जा रहा है. इसके लिए पीपीपी मोड पर आज सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध कर लिया है. लंबे समय से इंतजार कर रहे उत्तराखंडवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है.

इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि रोपवे का पीपीपी मोड पर अनुबंध हो गया है और जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा रोपवे बनने से साढ़े 5 किलोमीटर का सफर 15 मिनट में हो जाएगा. इस रोपवे में 500 लोग एक बार में यमुनोत्री धाम पहुंच जाया करेंगे जो की यात्रा के लिए बहुत अच्छा है. इसकी लागत 167 करोड़ रुपए है इससे यात्रा बेहद सरल हो जाएगी.

आपको बता दें कि यमुनोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है. राज्य के चार धामों में गिना जाने वाले यमुनोत्री धाम में पहुंचने के लिए लोग फिलहाल सड़क मार्ग का प्रयोग करते हैं. इसके लिए लोगों को जानकी चट्टी तक पैदल ही पहुंचना होता है.

Previous articleराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए अलर्ट स्वास्थ्य सचिव, सप्लीमेंट्री बजट को लेकर की गई मीटिंग
Next articleउत्तराखंड: गर्भवतियों के लिए खुलने जा रहे प्री बर्थ सेंटर, महिलाओं को मिलेगी रुकने की व्यवस्था