उत्तराखंड: गर्भवतियों के लिए खुलने जा रहे प्री बर्थ सेंटर, महिलाओं को मिलेगी रुकने की व्यवस्था

Advertisement

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं की सुख सुविधाओं के लिए नई सौगात देने की तैयारी कर ली है. इसके लिए सरकार जल्द ही प्री बर्थ सेंटर की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इसके अंतर्गत हॉस्पिटल में जांच के लिए आए महिलाओं को वहां पर रुकने की भी व्यवस्था मिलेगी.

इस निर्णय को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य में चल रहे वन स्टॉप सेंटर को प्री बर्थिंग सेंटर के तौर पर चलाया जाएगा. इसके लिए विभाग से हमें अनुमति भी मिल चुकी है.

उन्होंने कहा कि एनएचएम का जो सप्लीमेंट्री बजट है उसमें भारत सरकार से फंड की मांग की गई है. जिससे जल्द ही वन स्टॉप सेंटरों को प्री बर्थिंग सेंटर के रूप में चलाया जाए. इससे गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध हो सके.

बता दें कि बुधवार को सचिवालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों अनुपूरक बजट को लेकर सचिव स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउत्तराखंड: अब आसान होगी इस धाम की यात्रा, शुरू होने जा रही है उड़नखटोला सेवा
Next articleहरिद्वार: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर गंगा घाट पहुँचे रूसी, लगाई गुहार