हादसा: अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी स्कूली बस, बच्चों में मचा हड़कंप

Advertisement

हल्द्वानी: उत्तराखंड में सोमवार की सुबह एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक दुकान के अंदर जा घुसी. हादसे के वक्त बस में स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे. बस दुघर्टना के बाद छात्रों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही की इस हादसे में स्कूली बच्चें बाल-बाल बच गए.

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हल्द्वानी के एक प्राइवेट स्कूल बस छात्रों को लेकर आ रही थी. इस दौरान बस में लगभग 18 से 20 छात्र मौजूद थे. चोरगलिया बाजार के पास बस का टायर फट गया. इससे ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद देखते ही देखते बस पास वाली दुकान में जा घुसी.

हादसे में बस में सवार किसी भी छात्र-छात्रओं को कोई भी चोट नहीं लगी है, लेकिन दुकार के बाहर काम करने वाले सफाई कर्मी इसकी चपेट में आ गए थे. जिसकी वजह से उन्हें हल्की चोटें आई हैं. गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया.

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleयूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए तैयार उत्तराखंड, जानें कब से लागू हो रहा यह कानून?
Next articleहरिद्वार: गंगा घाट पर काली थार में आए युवक कर रहे थे ये काम, पुलिस ने सिखाया सबक