देहरादून: देवभूमि के आखिरकार लंबे वक्त के हास्य गढवाली फीचर फिल्म कब्बड़ी-कब्बड़ी की शूटिंग पूरी हो गई है. मंशा ग्रूप इंटरटेनमेंट के बैनर तले यह फ़िल्म बन रही है. कबड्डी-कबड्डी फिल्म की कहानी स्क्रिप्ट राइटर शिवचरण शिब्बू के द्वारा लिखी गई है. 18 फरवरी से प्रारम्भ हुई फिल्म की शूटिंग 25 अप्रैल तक किमसार व धारकोट डाडा मंडल की वादियों में पूरी की गई.
इस फिल्म में मुख्य कलाकार शिवचरण शिब्बू, अंजली रमोला नेगी, चीनू गुसाईं, पूजा रावत, संदीप वर्मा (चिंटू जी), आयुषी जुयाल, किशोर कोटनाला, दीपक नेगी गढ़प्रेमी, महावीर बिष्ट ने अपने अभिनय की अविस्मरनीय छाप छोड़ी है. सुनील घिल्डियाल के निर्देशन में बनने वाली पहली फीचर फिल्म कब्बड़ी-कब्बड़ी की शूटिंग मुख्य तौर पर उत्तराखंड के धारकोट व किमसार जैसी सुन्दर वादियों में की गई.
इस फिल्म के कलाकारों के द्वारा बताया गया कि उन्हें फिल्म के सूटिंग के दौरान बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान बहुत सारे रिटेक हुए जिसका मुख्य कारण भीड़ की अधिकता होना था. शूटिंग के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था और फिल्म के शूटिंग को छुप छुपाते करना पड़ा.
आप को बता दें की कलाकारों का कहना है कि कामेडी फिल्म होने के कारण डायलॉग बोलते समय बीच में ही हंसी आ रही थी और एक्सप्रेशन करते समय सभी लोग लोट पोट हो रहे थे. इस वजह से शूट कुछ समय के लिए बीच-बीच में ही रोकना पड़ रहा था.
फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई मनमोहक स्थानों पर की गई जैसे – चकराता व दूनघाटियों की सुन्दर वादियों में. बाकी शूट दुग्गड़ा के आस पास किया गया.
फिल्म के डायरेक्टर सुनील घिल्डियाल ने कहा कि फ़िल्म अभी एडिट हो रही है. यह फ़िल्म कुछ हटके है, फुल कॉमेडी मस्ती है. हमें उम्मीद है आप लोगों के विश्वास पर हमारी टीम खरी उतरेंगी.